बिहार संपादक डॉ राहुल कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट
मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिले में सघन मतदाता जागरूकता अभियान — स्वीप कोषांग के नेतृत्व में हर वर्ग तक पहुंच रहा संदेश
🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹
मीडिया कोषांग सीतामढ़ी, 12अक्तूबर 2025
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के अवसर पर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत में अपेक्षित वृद्धि सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला स्वीप कोषांग, सीतामढ़ी के द्वारा व्यापक स्तर पर सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान में जन संपर्क विभाग की प्रमुख भूमिका के साथ-साथ जीविका, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, नेहरू युवा केंद्र, स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य विभागों एवं विभिन्न स्टेक होल्डर्स की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है। सभी के समन्वय से पंचायत स्तर तक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य प्रत्येक पात्र मतदाता को अपने मताधिकार के प्रयोग के प्रति प्रेरित करना है।
अभियान के अंतर्गत रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता, रैली, प्रभात फेरी के साथ-साथ घर-घर भ्रमण के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराया जा रहा है।
साथ ही विद्यालयों, महाविद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं उनके पोषक क्षेत्रों, तथा जीविका के ग्राम संगठन स्तर पर भी विविध सांस्कृतिक और जनसंपर्क आधारित गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।
जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि सीतामढ़ी का हर मतदाता मतदान के दिन “पहले मतदान, फिर जलपान” के संदेश को आत्मसात करते हुए लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करे।












