बैकुंठपुर में आंगनबाड़ी केंद्रों की सघन जांच, उपनिदेशक ने लिया टीएचआर वितरण का जायजा
गोपालगंज।
राज्य सरकार के निर्देश पर बैकुंठपुर प्रखंड में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सघन जांच की गई। इस क्रम में आई सी डी एस निदेशालय के उपनिदेशक भुवन कुमार ने विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर एफआरएस प्रणाली के माध्यम से शत-प्रतिशत टेक होम राशन (टीएचआर) वितरण की स्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उपनिदेशक ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर से संबंधित आवश्यक अभिलेखों की जांच की तथा लाभुकों से सीधे बातचीत कर उन्हें मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। जांच में यह पाया गया कि सभी केंद्रों पर योग्य लाभुकों के बीच प्रति माह सूखा राशन का नियमित वितरण किया जा रहा है।
उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों से प्रतिदिन मिलने वाले पोषाहार के संबंध में भी जानकारी ली और सेविकाओं से बातचीत कर कार्यप्रणाली की समीक्षा की। उपनिदेशक ने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि एफआरएस के माध्यम से ही प्रत्येक माह शत-प्रतिशत टीएचआर वितरण सुनिश्चित किया जाए।
उधर, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी संगीता कुमारी ने भी प्रखंड के आजवीनगर, चमनपुरा, रेवतिथ, परसौनी एवं उसरी पंचायतों के कई आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर टीएचआर वितरण व्यवस्था की जांच की।
प्रशासनिक अधिकारियों की इस कार्रवाई से आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्था और पारदर्शिता को और मजबूत करने की दिशा में सकारात्मक संदेश गया है।











