गोपालगंज ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
प्रथम प्रशिक्षण से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित कर्मियों का वेतन अवरूद्ध एवं कारण पृच्छा
बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के अवसर पर गोपालगंज जिलान्तर्गत मतदान पदाधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण दिनांक-03.10.2025 से 07.10.2025 तक निर्धारित था। निर्धारित प्रशिक्षण में भिन्न-भिन्न तिथियों को कुल 129 मतदान पदाधिकारी प्रशिक्षण से अनुपस्थित पाये गये हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, गोपालगंज द्वारा अनुपस्थित 129 मतदान पदाधिकारियों का वेतन अगले आदेश तक स्थगित करते हुए 24 घंटे के अन्दर कारण पृच्छा समर्पित करने हेतु आदेश दिया गया है। इन अनुपस्थित कर्मियों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के सुसंगत प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
स्वास्थ्य कारणों से निर्वाचन कार्य से विमुक्ति हेतु मेडिकल टीम गठित
स्वास्थ्य कारणों के आधार पर निर्वाचन कार्य से विमुक्ति हेतु अभ्यावेदन समर्पित करने वाले मतदान पदाधिकारियों की चिकित्सीय जॉच दिनांक-15.10.2025 से 17.10.2025 तक सिविल सर्जन, गोपालगंज की देख-रेख में चिकित्सा दल द्वारा किया जाएगा। सिविल सर्जन, गोपालगंज द्वारा मेडिकल टीम में कुल 06 चिकित्सा पदाधिकारियों को सम्मिलित किया गया है। स्वास्थ्य कारणों से मतदान कार्य से विमुक्ति हेतु अभ्यावेदन समर्पित करने वाले मतदान पदाधिकारियों को स्वास्थ्य जाँच हेतु मॉडल सदर अस्पताल (नया भवन), गोपालगंज में उपस्थित होने का निदेश कार्मिक कोषांग द्वारा दिया गया है। मेडिकल टीम की अनुशंसा के आधार पर निर्वाचन कार्य से विमुक्ति पर निर्णय लिया जाएगा।












