आम-सभा में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की दी गई जानकारी
डीबीटी के माध्यम से सीधे खाते में जाएगी राशि : तरिक़ रिज़वी
नौतन से फिरोज अंसारी की रिपोर्ट


स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के नौतन मैरेज हॉल में जीवन जीविका विकास स्वयंसेवी सहकारी समिति लिमिटेड कुरमौटा, नौतन, सीवान का चौथा वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ स्थानीय बीपीएम तारीख रिजवी, क्षेत्रीय समन्वयक रघुवीर कुमार, समुदायिक समन्वयक शमीम अहमद, रामप्रवेश राम व नूरसबा खातून द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सभा को संबोधित करते हुए बीपीएम जीविका द्वारा उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने मुख्य सबसे पहले मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा सभी जीविका दीदियों के खाते में स्वरोजगार के लिए 10 हजार रुपए की पहली किस्त भेजी जाएगी। इसके उपरांत उनके रोजगार को देखते हुए आने वाले दिनों में 2 लाख तक की राशि दी जाएगी। उन्होंने उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि जो जीविका दीदी पहले से जुड़ी हैं उनके द्वारा प्रपत्र एक यानी अनुलग्नक एक तथा अनुलग्नक तीन भरा जा रहा है। इसके अलावा जो लोग पहले से नहीं जुड़े हैं उन्हें जोड़ने के लिए प्रपत्र दो या अनुराग्नत दो भरा जाएगा। आवेदन स्वीकृत होते ही डीबीटी के माध्यम से सहायता राशि सीधे उनके खाते में भेज दी जाएगी। यह आवेदन पूर्णतया निःशुल्क है। इसके लिए ना तो कोई पैसा लग रहा है और ना ही किसी को पैसा देना है। इसके बाद बीपीएम ने मताधिकार के बारे में सभी को जागरूक करते हुए मतदाता सूची में सभी को उनका अपना एवं सभी योग्य लोगों के नाम जुड़वाना सुनिश्चित करने एवं मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। वहीं क्षेत्रीय समन्वयक रघुवीर कुमार ने सभी जीविका दीदियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि जीविका के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना प्रखंड से लेकर जिला, प्रदेश व अन्य प्रदेशों तक हो रही है। इस संगठन के माध्यम से महिलाएं एक-दूसरे का सहयोग कर अपनी पहचान बनाने के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा दे रही हैं। इसके बाद उन्होंने जीविका दीदियों से समाज में व्याप्त बाल विवाह, भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा तथा मद्यपान पर लगाम लगाने के लिए सजग रहने की बात कही। मौके पर एमआईएस शादाब जफर, जीवन जीविका समिति के अध्यक्ष निशा शर्मा, सचिव ममता देवी, कोषाध्यक्ष सुनीता देवी, रीन वापसी कमेटी के सदस्य जरीना खातून, क्लस्टर फैसिलिटेटर अनिता कुमारी, निशा कुमारी, बुक कीपर चंदा कुमारी, मनीषा कुमारी, कम्युनिटी मोबिलाइजर सुनीता देवी, प्रियंका देवी, प्रतिभा देवी, संतरा कुमारी, मंजू कुमारी, मधु कुमारी, रागिनी देवी, इंद्रावती देवी सहित खलवॉं, मुरारपट्टी, नौतन तथा खाप बनकट पंचायत की सभी की जीविका दीदियों ने हिस्सा लिया।











