विधान सभा आम निर्वाचन–2025 के मद्देनज़र इंडो–नेपाल बॉर्डर डिस्ट्रिक्ट समन्वय समिति की बैठक आज समाहरणालय, सीतामढ़ी स्थित एन.आई.सी. कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी–सह–जिला निर्वाचन पदाधिकारी, सीतामढ़ी श्री रिची पांडेय ने की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अमित रंजन, एस.एस.बी. 51वीं एवं 20वीं बटालियन के कमांडेंट, नेपाल के रौतहट, सर्लाही एवं महोत्तरी जिलों के मुख्य जिला अधिकारी (CDO) एवं पुलिस अधीक्षक सहित दोनों देशों के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।


बैठक में सीमा सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने, जाली नोट, हथियार, मादक पदार्थ, शराब, तंबाकू एवं अन्य अवैध वस्तुओं की तस्करी पर नियंत्रण, तथा क्रॉस बॉर्डर क्राइम कंट्रोल के लिए आवश्यक कदमों पर विचार–विमर्श हुआ।
साथ ही, दोनों देशों के अधिकारियों के बीच सूचनाओं के त्वरित आदान–प्रदान, आपसी समन्वय, मोस्ट वांटेड अपराधियों की धरपकड़, तथा संदिग्ध व्यक्तियों की अवैध आवाजाही पर रोक लगाने के संबंध में ठोस रणनीति पर चर्चा की गई।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी त्योहारों के दौरान सतर्कता बढ़ाई जाए, सीमा से सटे थाना क्षेत्रों को अलर्ट पर रखा जाए, तथा छोटी से छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लेकर तुरंत कार्रवाई की जाए।
नेपाल के रौतहट, सर्लाही एवं महोत्तरी जिलों के अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि भारत–नेपाल सीमा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और विधान सभा निर्वाचन–2025 के शांतिपूर्ण संचालन के लिए हर संभव सहयोग किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त बैठक में मानव एवं मादक पदार्थ तस्करी, सीमा अतिक्रमण, तथा सूचना साझाकरण तंत्र को और प्रभावी बनाने पर भी विस्तृत चर्चा की गई।












