वाहन जांच में दो बाइक चोर गिरफ्तार:चोरी की बाइक बरामद, बहेरा थाना पुलिस की कार्रवाई; बाराचट्टी और डोमचूमा के दो युवक पकड़े

गया में डोभी-चतरा सड़क मार्ग पर बहेरा थाना के सामने सोमवार को पुलिस ने वाहन जांच के दौरान दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार के अनुसार, आरोपी हंटरगंज की तरफ से आ रहे थे।पुलिस को देखते ही दोनों युवक भागने लगे। लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों में एक बाराचट्टी थाना क्षेत्र के गरबैया गांव निवासी यदुनंदन यादव का 22 वर्षीय पुत्र राजवीर कुमार है। वह बाइक चला रहा था। दूसरा आरोपी डोमचूमा गांव निवासी कृष्ण यादव का 20 वर्षीय पुत्र अकलेश कुमार है।जब्त की गई होंडा मोटरसाइकिल की जांच में पता चला कि यह अरवल थाने में दर्ज चोरी की बाइक है। इसका केस नंबर 55/2025 है। बाइक के मालिक औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के बरेली चक गांव निवासी उमेश सिंह हैं। फिलहाल बाइक को थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है।












