प्रेस विज्ञप्ति
सीतामढ़ी
आज दिनांक 13 नवम्बर 2025 को श्री रिची पांडेय, जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी, सीतामढ़ी एवं श्री अमित रंजन, पुलिस अधीक्षक, सीतामढ़ी की संयुक्त अध्यक्षता में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर एस आई टी गोसाईपुर अवस्थित मतगणना केंद्र परिसर में विधि व्यवस्था संधारण हेतु प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की गई।
ब्रीफिंग में जिलाधिकारी ने कहा कि एस आई टी में अवस्थित मतगणना केंद्र पर दिनांक 14 नवम्बर 2025 को प्रातः 08:00 बजे से मतगणना कार्य प्रारंभ होगा।
उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मतगणना लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अत्यंत महत्वपूर्ण चरण है। अतः प्रत्येक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त कर्मी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ करेंगे।
उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य सीसीटीवी की निगरानी में की जाएगी, काउंटिंग एजेंट का प्रवेश पूरी तरह से फ्रीस्किंग के पश्चात ही किया जाएगा, मतगणना कार्य के लिए सुरक्षा घेरे एवं सुव्यवस्थित आवागमन की विशेष व्यवस्था की गई है।
निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी दण्डाधिकारी अपने क्षेत्र के प्रवेश द्वारों पर पासधारियों की सघन जांच करें तथा बिना वैध पास के किसी भी व्यक्ति को परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं देंगे।
मतगणना हॉल में प्रवेश से पूर्व सभी कर्मियों की विधिवत जांच की जाएगी तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, बैग आदि की तलाशी अनिवार्य रूप से की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि मतगणना प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने या अनुशासनहीनता करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि मतगणना दिवस पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। प्रथम सुरक्षा घेरे में पुलिस बल द्वारा पास की जांच एवं प्रवेश नियंत्रण किया जाएगा, द्वितीय घेरे में सशस्त्र बलों की तैनाती होगी तथा तृतीय घेरे में रिजर्व पुलिस बल तैयार स्थिति में रहेंगे।
मतगणना केंद्र के भीतर
किसी भी व्यक्ति को मोबाइल फोन, सिगरेट, माचिस, चाकू, ब्लेड, हथियार, ज्वलनशील पदार्थ, खैनी, तंबाकू, आग्नेयास्त्र आदि ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारीगण मतगणना के दौरान पूरी तत्परता से निगरानी रखेंगे ताकि मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो सके।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहें तथा मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या या सूचना तुरंत नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध कराएँ।
मतगणना परिसर के चारों ओर नो-एंट्री जोन घोषित रहेगा। केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। मतगणना केंद्र के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्रों, जुलूस या भीड़ के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
मतगणना केंद्र पर जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छता, पेयजल, बिजली, चिकित्सा, संचार एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था की गई है।
जिलाधिकारी महोदय ने अंत में कहा कि सीतामढ़ी जिला प्रशासन मतगणना कार्य को शांति, पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराने के लिए पूर्णतः तैयार है। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की, कि वे लोकतांत्रिक मर्यादा का पालन करते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे ,ताकि सीतामढ़ी जिले में मतगणना कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
इस अवसर पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।












