मोतिहारी में ज्वैलरी व्यवसायी से लूट का मामला:SIT ने त्वरित कार्रवाई कर दो को गिरफ्तार किया, हथियार और नकदी भी बरामद
मोतिहारी के छतौनी थाना क्षेत्र में 15 सितंबर को ज्वैलरी व्यवसायी से लूट और गोलीबारी की घटना हुई थी। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से देशी कट्टा, कारतूस और लूटी गई नकदी बरामद हुई है।जानकारी के मुताबिक, भेड़िहरवा निवासी ज्वैलरी व्यवसायी कृष्णा साह अपने बेटे के साथ दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान कटघरवा पुल के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। अपराधियों ने कृष्णा साह को पैर में गोली मार दी और मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर ज्वैलरी व नकदी लेकर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सदर-2 डीएसपी जितेंद्र पांडे के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने ताबड़तोड़ छापेमारी की और कुछ ही घंटों में दो अपराधियों मठियाडिह गांव निवासी देवा कुमार और चमही निवासी विवेक कुमार को दबोच लिया।पुलिस ने इनके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और लूटे गए दो हजार रुपये बरामद किए। जांच में पता चला कि देवा कुमार पर लूट, रंगदारी, धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट जैसे कई मामले पहले से दर्ज हैं।डीएसपी जितेंद्र पांडे ने बताया कि पुलिस ने लूटकांड को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की है। फरार तीसरे अभियुक्त की तलाश जारी है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।











