धनौती थानान्तर्गत अवैध हथियार बरामदः 01 अभियुक्त गिरफ्तार, अन्य के विरूद्ध छापामारी जारी….
विकास पांडे की रिपोर्ट
सिवान जिला के धनौती थाना को दिनांक 21.09.25 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मकरियार खाड़ी पुल के पास दो मोटरसाइकिल के साथ तीन व्यक्ति कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए धनौती थाना पुलिस टीम द्वारा संदर्भित स्थल पर पहुँच कर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में 01 पिस्टल, 02 कारतुस, 01 मोबाइल एवं 02 मोटरसाइकिल बरामद कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में मुफ्फसिल थाना कांड सं0-680/25,दिनांक-21.09.25, धारा 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। > गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पत्ता :- सिदार्थ कुमार, पिता-सुनील कुमार, साकिन-ठेपहा, थाना-जीरादेई, जिला-सिवान।
> जप्त / बरामद समानों की विवरणी :-
- पिस्टल-01
- कारतुस-02
- मोबाइल-01
- मोटरसाइकिल-02
➤ छापामारी टीम में शामिल सदस्य :- थानाध्यक्ष धनौती थाना एवं थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी।
सिवान पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर….












