नेता नहीं बेटा हूं सीतामढ़ी जिले के रीगा पूर्व विधायक अमित कुमार टुना।
डॉ.राहुल कुमार द्विवेदी, सीतामढ़ी।
बिहार सहित नेपाल इस प्राकृतिक आपदा की घड़ी में अपनी जान को सुरक्षित बचाने को मजबूर है, वही सीतामढ़ी जिले के रीगा विधानसभा से पूर्व विधायक अमित कुमार टुना ने अपने जनता के लिए जान जोखिम में डाल कर घर से निकल क्षेत्र में जनता की सेवा कर रहे हैं। एक तरफ सत्ता पक्ष के सभी नेता जनता और पत्रकार द्वारा पूछने पर बता रहे हैं कि यह प्राकृतिक आपदा है मैं क्या कर सकता हूं।टुन्ना ने बताया ने बताया कि यह पहली बार नहीं है 2017 में भी बाढ़ आया था तो मैं खुद अपने कंधे पर अनाज की बोरी उठाकर रेलवे पटरी पर पैदल चलकर लोगों को अनाज व अन्य आवश्यक सामग्री आदि उपलब्ध कराया था। जिसकी सराहना देश स्तर की मीडिया ने कीथी। टुना का कहना है कि जहां सरकार और सरकार की सिस्टम फेल होती है, वहीं से टुन्ना का विकास और कर्तव्य शुरू होता है।लोकतंत्र जीत और हार जनता के हाथ में , पर 24*7 जनता की सेवा मेरे हाथ में है।सुप्पी प्रखण्ड बरहरवा पंचायत जमला परसा में बाढ़ आने से सैकड़ों परिवारों को घर से बेघर होना पड़ा
लोकप्रिय पूर्व रीगा विधायक भाई अमित कुमार टुन्ना जी मौके पर पहुंच कर बाढ़ पीड़ित परिवारों को अपने द्वारा भोजन का प्रबन्ध किये
हर विपदा की घड़ी में अपने जनता मालिकों के कंधे से कंधे मिलाकर खड़ा रहने का नाम ही अमित कुमार टुन्ना है












