कटेया नगर पंचायत में सैकड़ो दीप जलाकर लिखा 6 नवंबर
गोपालगंज.
बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 में वोटिंग का प्रतिशत बढ़ाने के लिए नगर निकायों के द्वारा भी लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिला स्वीप कोषांग की ओर से निर्धारित कैलेंडर के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. निर्धारित कैलेंडर के अनुसार सोमवार को दीपावली के अवसर पर दीपोत्सव का आयोजन किया जाना था. इस दीपोत्सव के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करना था. इसी को लेकर नगर पंचायत कटेया की ओर से भव्य दीपोत्सव मनाया गया. नगर पंचायत के कार्यालय पर सैकड़ों दीप जलाए गए. इन दीप के माध्यम से 6 नवंबर की आकृति बनाई गई और मतदाताओं को जागरूक किया गया. मौके पर मौजूद अधिकारी व कर्मियों ने मतदान का संकल्प भी लिया.












