नालंदा में दलित परिवारों के आशियाने ध्वस्त, आक्रोश और भय का माहौल
नालंदा ज़िले के रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवनंदननगर में बीते दिनों दर्जनों दलित परिवारों के आशियाने अचानक ध्वस्त कर दिए गए, जहाँ वे लगभग 65 वर्षों से रह रहे थे। इस अमानवीय घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश और भय का माहौल है।
आज मैं स्वयं गाँव पहुँचा और पीड़ित परिवारों से मिलकर उनका हाल जाना। उनकी पीड़ा, असुरक्षा और भविष्य को लेकर चिंता को सुनना बेहद हृदयविदारक रहा। हर परिवार से व्यक्तिगत बातचीत करते हुए मैंने भरोसा दिलाया कि उनकी लड़ाई में वे अकेले नहीं हैं।
मैंने सरकार से मांग की है कि सभी पीड़ित परिवारों को 5 डिसमिल जमीन और घर बनाने के लिए पैसे दिए जाएं। मैंने अपनी ओर से प्रत्येक पीड़ित परिवार को 10-10 हजार रुपये की तात्कालिक आर्थिक सहायता प्रदान की तथा परिवारों की बच्चियों के विवाह के समय सहयोग देने की भी घोषणा की।
पप्पू यादव ने नालंदा DM सहित स्थानीय प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप कर प्रभावित परिवारों के पुनर्वास, सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करने की मांग की है। दलित परिवारों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पीड़ित समुदाय के लोगों के बीच जाकर भोजन ग्रहण कर उनके दुःख में सहभागी हुआ। न्याय और मानवीय गरिमा की इस लड़ाई में हम सब साथ खड़े हैं।
#नालंदा #दलित_समुदाय #मानवाधिकार #न्याय












