स्वास्थ्य कर्मियों ने ली सेल्फी, मतदाताओं को किया जागरूक
गोपालगंज.
आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग की ओर से जिलेभर में निरंतर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम के दौरान सभी डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वीप कोषांग द्वारा तैयार किए गए हैंड सेल्फी फ्रेम और प्लेकार्ड के साथ फोटो खिंचवाकर मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया. उन्होंने अस्पताल में आए मरीजों और परिजनों से भी आगामी 6 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की. उपस्थित सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने मतदान के लिए संकल्प लिया और एक स्वर में कहा की वे 6 नवंबर को सबसे पहले मतदान करेंगे, उसके बाद ही कोई अन्य कार्य करेंगे












