*थावे में स्वास्थ्यकर्मियों ने लिया मतदान का संकल्प *
गोपालगंज. वीरू आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
आगामी 6 नवंबर को गोपालगंज विधानसभा का चुनाव होना है. मतदान का प्रतिशत अधिक से अधिक हो, इसको लेकर सभी सरकारी विभाग सक्रिय हो गए हैं और लगातार जागरूकता अभियान चला रहे हैं. मंगलवार को थावे प्रखंड मुख्यालय में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अस्पताल के सभी डॉक्टर, नर्स समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी तथा सुरक्षा कर्मियों ने मतदान का संकल्प लिया. अस्पताल में आने वाले मरीजों को भी मतदान के लिए प्रेरित किया गया. स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम ने बताया कि अन्य सभी प्रखंड स्तरीय अस्पतालों में ऐसे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जहां मरीजों को भी मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है.












