
हाथ की मेहंदी और रंगोली, मतदान जरूरी है यह बोली
- अलग-अलग तरीकों से मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक
गोपालगंज. ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कभी सुबह की प्रभात फेरी, तो कभी दिन की रैली…. कभी जमीन पर बनी रंगोली, तो कभी हाथों में रचाई गई मेहंदी…. कभी महिलाओं के लोकगीत तो कभी छात्रों के लिखे गए पत्र… सब और से एक ही संदेश आ रहे हैं कि मतदान जरूरी है. इस बार 6 नवंबर को मतदान जरूर करें. दरअसल स्वीप कोषांग की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अलग-अलग तरीकों को अपनाया जा रहा है. अलग-अलग विभागों के द्वारा अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के पंचदेवरी प्रखंड में महादेव जीविका समूह से जुड़ी दो दर्जन से अधिक महिलाएं इकट्ठा हुई और मनमोहक रंगोली बनाई. रंगोली में मतदाता जागरूकता के स्लोगन तथा मतदाता की तिथि 6 नवंबर को दर्शाया. इसके बाद हाथों पर मेहंदी रचाई और मेहंदी से छह नवंबर को लिखा. अंत में सभी महिलाओं ने मतदान का संकल्प लिया और कहा कि हम जागरूक महिला बन कर सबसे पहले मतदान करेंगे.












