भूमि विवाद में मारपीट में आधा दर्जन महिलाएं घायल
नौतन से फिरोज अंसारी की रिपोर्ट
स्थानीय थाना क्षेत्र के गंधर्पा गांव में भूमि विवाद को लेकर एक ही परिवार के लगभग आधा दर्जन महिलाओं को मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है। उक्त गांव निवासी पीड़िता धर्मावती देवी पति हरेराम यादव ने बताया कि पहले उसके हिस्से की कुछ जमीन पर उसके दो पट्टीदारों ने झोपड़ी रखकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया। 5 नवंबर 2025 को सुबह 9 बजे उसके हिस्से की बाकी जमीन को भी जब वे लोग दखल करने लगे, तो उसने विरोध किया। इस पर कब्जा करने वालों के परिवार के लगभग आधा दर्जन पुरुषों ने हाथों में धातक हथियार लेकर गाली गलौज देते हुए पहुंच गए और पीड़िता के ऊपर हमला कर दिया, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ी। इसके बाद बीच बचाव करने पहुंची उसकी भतीजी, देवरानियों एवं उनकी पुत्रियों के साथ भी हमलावरों ने मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। इसके बाद हमलावरों के घर की महिलाओं ने पीड़िताओं के घर में घुसकर तोड़फोड़ एवं लूटपाट की। घायलों में धर्मावती देवी, नीलु कुमारी, नितू देवी, सुभावती देवी, रिंकी देवी, लछमिना कुमारी आदि शामिल हैं। इसको लेकर पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर महिला पुरुष सहित लगभग दर्जन भर लोगों को आरोपित किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन मिला है, मामले की छानबीन की जा रही है।












