बड़हरिया के राछोपली में बना भव्य पंचायत सरकार भवन का हुआ उद्घाटन
विवाह भवन का हुआ शिलान्यास
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट
बड़हरिया प्रखंड के राछोपाली पंचायत में भव्य और आकर्षक नव-निर्मित पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन प्रखंड पंचायत पदाधिकारी सूरज कुमार के द्वारा किया गया। साथ हीं पंचायत परिसर में नए विवाह भवन के निर्माण का शिलान्यास भी हुआ। नोडल पदाधिकारी सह बड़हरिया प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सूरज कुमार मुख्य अतिथि के रूप सभी कार्यों का सम्पादन कर रहे थे। उद्घाटन समारोह में स्थानीय मुखिया राजीव कुमार सिंह, पंचायत सचिव चन्दन कुमार, वार्ड सदस्य, सरपंच, पंच सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत सरकार भवन के बनने से पंचायत स्तर पर सभी योजनाओं की बेहतर निगरानी और जनता की समस्याओं के समाधान में सुविधा होगी। वहीं विवाह भवन के शिलान्यास को लेकर ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अब सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए पंचायत स्तर पर उपयुक्त स्थल उपलब्ध हो जाने से आम से लेकर खास तक के लोगों को शादी विवाह में सुविधा होगी। प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सूरज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पंचायत भवन का उद्घाटन और विवाह भवन दोनों ही ग्रामीण विकास और सामाजिक सुंदरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया कि वे विकास कार्यों में सरकार का सहयोग करें और पंचायत को स्वच्छ एवं सशक्त बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं।












