बेगूसराय में जिला स्तरीय युवा उत्सव-2025 का भव्य शुभारंभ
बेगूसराय, 6 दिसंबर 2025 – कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार एवं जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय (06–08 दिसंबर 2025) जिला स्तरीय युवा उत्सव-2025 का भव्य शुभारंभ प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी, कंकौल, बेगूसराय में उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया।
इस अवसर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री शकील अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी तथा कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया है, जिसमें नृत्य, संगीत, नाटक तथा युवा प्रतिभाओं द्वारा रचनात्मक कार्यक्रमों की मनमोहक झलक देखने को मिलेगी।
#बेगूसराय #युवाउत्सव #कलासंस्कृति #जिला_प्रशासन











