ग्राम कचहरी का संचालन नियमित रूप से होना चाहिए-बीपीआरओ
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट

बड़हरिया प्रखंड सभागार में बीपीआरओ रचित अग्रवाल की अध्यक्षता में न्याय मित्र और न्याय सचिव की बैठक बुधवार को सम्पन्न हुई। बैठक में शामिल सभी न्याय मित्रो और सचिवों को संबोधित करते हुए बीपीआरओ रचित अग्रवाल ने कहा की पंचायत के सभी लोगो को जल्द और सुलभ न्याय दिलाने के लिए ग्राम कचहरी का गठन सरकार ने किया है। ग्राम कचहरी को सुचारू रूप से चलने के लिए न्याय मित्र और न्याय सचिव की बहाली सरकार ने किया है। इस लिए सभी सचिव और न्याय मित्र का प्रथम कर्तव्य बनता है कि ग्राम कचहरी का संचालन नियमानुसार करें और लोगों को सरल और सुलभ न्याय दें। इस बैठक में मुख्य रूप से बीपीआरओ रचित अग्रवाल, न्याय मित्र परमा नन्द पांडेय, कृष्ण यादव, अजित कुमार यादव , जय सुंदर पासवान, प्रमोद रंजन, उपेंद्र सिंह, सचिव राजेश शर्मा, अनीता देवी, आरती कुमारी, सहित अन्य न्याय मित्र और सचिव शामिल थे। बैठक में सहायक कार्यालय प्रभारी नागेन्द्र कुमार मांझी और चित्रांश कुमार मौजूद थे।












