गोपालगंज :- 1 लाख रुपये की लूट मामले में पुलिस ने 48 घंटे के अंदर रकम की बरामद। तकनीकी सेल, CCTV फुटेज और एसटीएफ कोढ़ा सेल की मदद से पुलिस टीम ने छापेमारी कर पूरी रकम को जब्त कर ली। 15 सितंबर को कुचायकोट थाना क्षेत्र भठवां मोड़ के समीप हुई थी लुट का मामला।