गोपालगंज पुलिस ने कानून-व्यवस्था को मजबूत करते हुए बीते एक सप्ताह (07 से 13 दिसंबर 2025) के भीतर अपराधियों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस दौरान कुल 277 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई, जिनमें से 198 को जेल भेजा गया।
🔴 अपराध पर करारा प्रहार
अभियान के दौरान हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट, NDPS, SC/ST एक्ट सहित गंभीर मामलों में सख्त कार्रवाई हुई। हत्या के मामलों में 30 गिरफ्तारियाँ, हत्या के प्रयास में 01, लूट में 01 तथा आर्म्स एक्ट में 05 आरोपियों को दबोचा गया।
🍶 शराबबंदी पर सख्ती
शराबबंदी को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस ने देसी शराब 974.3 लीटर और विदेशी शराब 2809.735 लीटर जब्त की। शराब के साथ 51 और शराब सेवन में 49 आरोपियों की गिरफ्तारी दर्ज की गई।
⚖️ वारंट व कुर्की का निष्पादन
अभियान में कोर्ट वारंट 02 और ट्रायल वारंट 74 का निष्पादन हुआ। वहीं 146 वारंट और 18 कुर्की की कार्रवाई भी पूरी की गई।
👮♀️ अन्य उपलब्धियाँ
152 अपराधियों ने आत्मसमर्पण किया
02 अपहृत लड़कियाँ बरामद
हथियार व अन्य बरामदगी में बाइक, खोखा, गोली, चाकू, मोबाइल, देशी पिस्टल, ट्रैक्टर, मवेशी आदि शामिल











