गोपालगंज :- पुलिस को बड़ी सफलता – कुल 549 लीटर देशी शराब बरामद, दो मोटरसाइकिल जप्त। फुलवरिया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार कुमार ने गुप्त सूचना पर किसुनदेवछापर छठ घाट के पास से 198 लीटर देशी शराब व एक चोरी की मोटरसाइकिल किया जब्त। श्रीपुर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रबतराहा के पास से 63 लीटर देशी शराब व एक मोटरसाइकिल जप्त। यादोपुर थानाध्यक्ष राधा मोहन पंडित ने गुप्त सूचना पर गंडक नदी किनारे पतराहा में नाव से 288 लीटर देशी शराब बरामद। एसपी अवधेश दीक्षित ने दी जानकारी।











