गोपालगंज :- आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में। एसपी अवधेश दीक्षित के निर्देश पर जिले भर में सघन वाहन जांच अभियान जारी है। 405 लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार। ब्रेज़ा कार (BR 01 DP 5125) जब्त। गुप्त सूचना पर मीरगंज थाना अध्यक्ष दुर्गानंद मिश्रा की टीम ने एकडंगा चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान की कारवाई। पुलिस ने बताया कि चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों पर सख्ती से नकेल कसने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस तस्कर के नेटवर्क और सप्लाई रूट की जांच में जुट गई है।












