गोपालगंज :- पुलिस ने थावे थाना क्षेत्र के अमेठीखुर्द गांव में बड़े साइबर क्राइम मॉड्यूल का किया पर्दाफाश! छापेमारी में 1 करोड़ 5 लाख 49 हजार 850 रुपये नकद, सोना-चांदी के जेवर,
85 एटीएम कार्ड, 75 पासबुक, लैपटॉप और कार बरामद। गिरफ्तार दो आरोपी – अभिषेक कुमार और आदित्य कुमार,
लोगों के बैंक खातों की खरीद-बिक्री कर ऑनलाइन सट्टा अपराधियों को बेचते थे। कार्रवाई एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में की गई। पुलिस ने कहा – नेटवर्क के अंतरराष्ट्रीय लिंक की जांच जारी है। गोपालगंज पुलिस की बड़ी सफलता – साइबर अपराध पर करारा प्रहार!












