
गोपालगंज :- सरकारी पिस्टल पर ठुमके, दो पुलिसकर्मी पर बड़ी कार्रवाई! सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने गोपालगंज पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया। वीडियो में कचायकोट थाना डायल-112 में पदस्थापित सिपाही अमित कुमार अपने पैतृक जिले पश्चिमी चंपारण में छठियार कार्यक्रम के दौरान सरकारी पिस्टल नर्तकी को पकड़ाकर खुद नाचते नज़र आ रहे हैं। वहीं अग्निशमन विभाग में पदस्थापित सिपाही अनमोल तिवारी भी वीडियो में नाचते दिखे। एसपी ने दोनों के आचरण को अमर्यादित, घोर लापरवाह, अनुशासनहीन और पुलिस की छवि को नुकसान पहुँचाने वाला बताया है। कड़ी कार्रवाई :- सिपाही-415 अमित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है एवं विभागीय कार्यवाही भी शुरू की जाएगी।












