गोपालगंज :- अपहरण और हत्या मामले का हुआ उद्भेदन। बरौली थाना के रूपनछाप गांव स्थित तालाब से किशोरी ज्योति कुमारी का शव बरामद। प्रेम प्रसंग का मामला होने की हुई पुष्टि। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 विधि-विरुद्ध बालकों को निरुद्ध किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच तेज। सदर एसडीपीओ 2 सिधवलिया राजेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का किया निरीक्षण।












