गोपालगंज ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
गोपालगंज :- 533 लीटर विदेशी शराब के साथ 4 शराब तस्कर गिरफ्तार। जादोपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर ग्राम गम्हरिया स्थित किसान भवन के पास से क्षतिग्रस्त कार से 286.56 लीटर शराब बरामद कर 2 तस्करों को दबोचा। वहीं मंगलपुर TOP के पास से दूसरी कार से 246.78 लीटर विदेशी शराब बरामद कर 2 और तस्करों को किया गिरफ्तार। दोनों कारों को पुलिस ने जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।












