
ब्रेकिंग न्यूज
गोपालगंज=बिजली की शार्ट शर्किट से बंधन बैंक में लगी भीषण आग।भीषण आग की लपेट देख आसपास में मची अफरा तफरी। आग की सूचना मिलने पर अग्नि शमन की गाड़ी पहुंची घटना स्थल पर।प्रशासन और अग्नि शमन के मदद से आग पर पाया गया काबू।बैंक में हजारों रुपए की संपत्ति जलने की मिल रही है सूचना।बैंक का कंप्यूटर , यूपीएस सिस्टम,एसी और कई इलेक्ट्रॉनिक मशीन जलने की सूचना।बैंक के हजारो रूपये की संपति का हुआ नुक्सान।शहर के मौनिया चौक के समीप श्याम मार्केट के बंधन बैंक में बिजली की शार्ट शर्किट से लगी भीषण आग।












