गोपालगंज ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
गोपालगंज। केंद्र और राज्य सरकार के वोट चोरी योजना को किसी भी सूरत में सफल नही होने देगा राजद ।
गोपालगंज। केंद्र और राज्य सरकार के वोट चोरी योजना को राजद किसी भी सूरत में सफल नही होने देगा। राजद का एक- एक कार्यकर्ता बुथस्तर पर इसके खिलाफ लड़ाई लड़ेगा।
उक्त बातें राजद के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने आज गोपालगंज तथा कुचायकोट में आयोजित राजद के बीएलए2 का प्रशिक्षण सह संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।श्री सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य की योजनाबद्व तरीके से वोट चोरी कर सत्ता में लौटना चाहती है लेकिन बिहार की जनता अब महागठबंधन और तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर भरोसा कर चुकी है। जनता इनके किसी भी मंसूबे को सफल नही होने देगी।
उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार प्रचंड बहुमत से बनने जा रही है और बिहार को जॉब मैन तेजस्वी यादव के रूप में एक युवा मुख्यमंत्री भी मिलने जा रहा है।
राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज़ अली भुट्टो ने बीएलए-2 की जिम्मेदारी और उनके कर्तव्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिले के सभी 2373 मतदान केंद्रों पर राजद ने अपने बीएलए2 नियुक्त कर दिए हैं, केंद्र व राज्य सरकार की गंदी सोच के बाद इनकी जिम्मेदारियां भी बढ़ गई हैं।
श्री भुट्टो ने बीएलए 2 का आह्वान करते हुए कहा कि आप गांव-गांव और घर- घर जाये तथा सुनिश्चित करें कि किसी भी जायज मतदाता का नाम मतदाता सूची से कटा तो नही है और किसी गलत लोगों का नाम सूची में शामिल तो नही हुआ है। यदि ऐसा हुआ है तो तुरंत बीएलओ के पास विरोध दर्ज कर जायद नाम को शामिल कराने तथा फ़र्ज़ी नाम को हटाने की प्रक्रिया शुरू कराएं।
इस अवसर पर महिला आयोग की पूर्व सदस्य सुनीता कुशवाहा, राजद के उपाध्यक्ष सुरेश चौधरी, पिन्टू पांडेय, सुनील कुमार बारी, फ़ैज़ अकरम, मोहित गुप्ता, रहमत अली, रंजीत यादव, शाहिद हुसैन राजू, रवि कुमार गुप्ता, मुकेश यादव, लक्ष्मण गुप्ता, संतोष यादव, मो सहीम, योगेश गुप्ता, बजरंग प्रसाद,राकेश कुमार यादव, रूपेश यादव, विशाल सिंह भूमिहार, मनीष सिंह, पूरण सिंह कुशवाहा, निरंजन यादव तथा आफताब रहीम मुन्ना आदि उपस्थित थे।












