गोपालगंज। आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए सरकार की बिहार से बिदाई तय है। डबल इंजन की 20 साल पुरानी और खटारा सरकार से बिहार की जनता उब चुकी है।
उक्त बातें राजद के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने आज मांझा में बरौली विधानसभा के राजद के बीएलए2 की आयोजित प्रशिक्षण सह संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
श्री सिंह ने सभी बुथस्तरिय पदाधिकारियों को अपने-अपने बूथ पर मुस्तैद रहने का आह्वान करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव बिहार के भविष्य का चुनाव है और इस चुनाव में राजद के एक-एक कार्यकर्ता अपनी जान लगा देंगे।
उन्होंने कहा कि ये चुनाव बिहार की जनता के लिए उत्सव समारोह है जबकि एनडीए के लिए बिदाई समारोह है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष रेयाजुल हक राजू ने कहा कि बिहार में आज अपराधियों की समानांतर सरकार चल रही है और अपराधी बेलगाम हो गए हैं।
कार्यक्रम के दौरान सभी बीएलए2 को चुनाव की बारीकियों से अवगत कराते हुए उन्हें अपने-अपने बूथ पर मुस्तैदी से नजर रखने की अपील की गई।
इस अवसर पर राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज़ अली भुट्टो, उपाध्यक्ष सुनील कुमार बारी, सुरेश चौधरी, पिन्टू पांडेय, महमूद आलम, बिट्टू चौरसिया, अनिल यादव, सुरेश यादव आदि मौजूद थे।












