कुचायकोट विधानसभा के पंचदेउरी प्रखंड में बह रही विकास की गंगा
शशिकांत मिश्रा की खास रिपोर्ट
विदित हो कि बिहार सरकार के द्वारा चुनावी वर्ष में प्रदेश में विकास कार्यों का बढ़ चढ़कर दावा किया जा रहा है आए दिन सरकार के प्रतिनिधियों के द्वारा किसी न किसी मंच से विकास के दावे किए जा रहे हैं परंतु धरातल पर स्थिति कुछ और ही बयां कर रही है यूं कहे तो विकास के सारे दावे खोखले नजर आते हैं। जानकारी के अनुसार गोपालगंज जिले के 6 विधानसभा सीटों में कुचायकोट विधानसभा सीट हाई प्रोफाइल सीट माना जाता है। सरकार की प्रतिनिधियों के द्वारा किए जा रहे हैं विकास कार्यों के दावों की जायजा लेने के लिए जब अखंड भारत न्यूज़ की टीम जब कुचायकोट विधानसभा के पंचदेउरी बाजार पहुंची तो धरातल पर विकास के सारे दावे खोखले नजर आए। अगर बात करें सरकार के कुचायकोट विधानसभा के स्थानीय प्रतिनिधियों की तो आए दिन किसी न किसी मंच से विकास के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं परंतु अखंड भारत न्यूज़ के कैमरे में कैद पंचदेवरी चौराहे पर हुए जल जमाव की तस्वीरें और भोरे पंचदेवरी रोड पर स्थित नहरटोला इमलिया में रोड पर हुए जल जमाव से ऐसा लगता है कि कथित तौर पर पंचदेवरी प्रखंड कुचायकोट विधानसभा में है ही नहीं पंचदेवरी चौराहे पर हुए जल जमाव की तस्वीर और नहर टोला इमलिया में हुए जल जमाव की तस्वीर को देखने के बाद ऐसा लगता है की कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के पंचदेवरी में विकास की गंगा पूरी तरह से बह रही है ऐसे में सवाल यह उठता है कि अगर सड़क पर घुटने तक पानी लगने को विकास कहते हैं तो विकास नहीं होने का मतलब सड़क पर कमर तक पानी है











