बिहार संपादक डॉक्टर राहुल कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट
विश्व रेबीज दिवस पर निःशुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन
विश्व रेबीज दिवस के अवसर पर आज वी०एस अस्पताल, डुमरा सीतामढ़ी में कुत्तों के लिए नि:शुल्क एंटी— रेबीज टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का औपचारिक उद्घाटन जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर प्रेम कुमार झा ने किया। इस

इस अवसर पर डॉक्टर रजनीश लाल (टीवीओ मोबाइल) डॉ राम गोपाल, डॉ सुभाष प्रसाद, डॉक्टर अरुण कुमा,र अनुपम सहाय, महंथ महतो ,अमित कुमार, अजय तथा मोहम्मद सोआब सहित कई पशु चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और उनका सक्रिय सहयोग मिला।
अभियान के दौरान 50 से अधिक पालतू पशु मालिकों ने अपने पालतू कुत्तों का निःशुल्क टीकाकरण कराया। साथ ही रेबीज से बचाव, जिम्मेदार पालतू पशु पालन और पशु कल्याण से जुड़ी जागरूकता भी पशु प्रेमियों और पालतू पशु मालिकों के बीच फैलाई गई।
इस अवसर पर डॉक्टर प्रेम कुमार झा ने कहा कि 100% टीकाकरण से रेबीज रोकी जा सकती है। पालतू पशुओं का समय पर टीकाकरण न केवल पशुओं की सुरक्षा करता है बल्कि मानव जीवन की भी रक्षा करता है ।हम सभी के संयुक्त प्रयास से रेबीज मुक्त समाज का लक्ष्य अवश्य पूरा होगा।
पशुपालन विभाग ने पशुओं के स्वास्थ्य और जनसुरक्षा के लिए नियमित टीकाकरण शिविर और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।












