प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक: 25 सितंबर 2025
जिला जन संपर्क कार्यालय, सीतामढ़ी
कार्यालय, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सीतामढ़ी
के द्वारा दिनांक 28 सितंबर, 2025 को अनुमंडल पशु चिकित्सालयों में नि:शुल्क एंटी रेबीज टीकाकरण अभियान का आयोजन
विश्व रेबीज दिवस के अवसर पर किया जाएगा। यह अभियान केवल पालतू कुत्तों के लिए होगा।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य रेबीज जैसी घातक बीमारी के प्रति आमजन को जागरूक करना और समय पर पालतू कुत्तों का टीकाकरण सुनिश्चित करना है। यह टीकाकरण पूर्णतः नि:शुल्क होगा और सभी कुत्ता स्वामियों से अनुरोध है कि वे अपने पालतू कुत्तों को अनुमंडल पशु चिकित्सालय में लाकर टीका अवश्य लगवाएं।
रेबीज एक जानलेवा रोग है, जो संक्रमित कुत्ते के काटने से मनुष्यों में फैल सकता है। समय पर टीकाकरण इस बीमारी से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है।
जिला पशुपालन पदाधिकारी, डॉ. प्रेम कुमार झा ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने पालतू कुत्तों को समय पर टीका लगवाएं। उन्होंने कहा, “सीतामढ़ी को रेबीज मुक्त बनाना हमारा संकल्प है, और इसके लिए जनसहयोग अत्यंत आवश्यक है।”
कार्यक्रम की प्रमुख जानकारियाँ:
- तिथि: 28 सितंबर 2025 (विश्व रेबीज दिवस)
- समय: प्रातः 10:00 बजे से
- स्थान: सीतामढ़ी जिले के सभी अनुमंडल पशु चिकित्सालय
- लाभार्थी: केवल पालतू कुत्तों के स्वामी
- शुल्क: पूर्णतः नि:शुल्क
नोट: यह अभियान सभी अनुमंडल पशु चिकित्सालयों, यथा – राजकीय पशु औषधालय, डुमरा, पशु चिकित्सालय, पुपरी एवं पशु चिकित्सालय, बेलसंड में केवल पालतू कुत्तों के लिए आयोजित किया जा रहा है। अन्य पालतू जीवों के लिए यह टीकाकरण उपलब्ध नहीं है।
अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी अनुमंडल पशु चिकित्सालय से संपर्क करें।
आइए, मिलकर रेबीज को जड़ से समाप्त करें —
टीकाकरण कराएं, रेबीज मिटाएं!












