76 लीटर शराब के साथ चारपहिया वाहन जब्त, दो तस्कर गिरफतार
नौतन से फिरोज अंसारी की रिपोर्ट
स्थानीय पुलिस ने शनिवार की शाम में गुप्त सूचना के आधार पर एक शराब लदी चारपहिया वाहन को जब्त कर लिया। वहीं दो शराब तस्करों की गिरफ्तारी भी की गई है। बता दें कि शनिवार की शाम में नौतन पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से चारपहिया वाहन से शराब की बड़ी खेप बिहार में सप्लाई के लिए जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस चौकन्नी हो गई तथा संभावित मार्गों पर सघन वाहन जांच करने लगी। इसी बीच नौतन सोना नदी पुल के समीप एक चारपहिया वाहन को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें से उत्तर प्रदेश निर्मित 76 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। इसके साथ ही पुलिस ने वाहन को जब्त करते हुए चालक एवं एक अन्य युवक सहित दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष शशि रंजन ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में उत्तर प्रदेश के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के गोबरही गांव निवासी सूरज कुमार तथा राज अंसारी शामिल हैं, जिनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर अगले दिन जेल भेज दिया गया।












