सुप्पी में आर्म्स के साथ चार शातिर बदमाश गिरफ्तार
सीतामढ़ी. सुप्पी थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की रात पकड़ी कोठी में छापेमारी की. इस दौरान आर्म्स के साथ चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के आधार पर गिरफ्तार बदमाशों की पहचान थाना क्षेत्र के परसा वार्ड नंबर-13 निवासी लालबाबू प्रसाद यादव के पुत्र शशिरंजन(39 वर्ष), जमला वार्ड नंबर एक निवासी शंभू पासवान के पुत्र शेखर कुमार (23 वर्ष), योगी राय के पुत्र धरमुख कुमार(19 वर्ष) एवं पकड़ी कोठी वार्ड नंबर पांच निवासी सिकंदर राय के पुत्र रत्नेश कुमार(18 वर्ष) के रुप में की गयी है. सदर एसडीपीओ-1 राजीव कुमार सिंह ने रविवार को डुमरा थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से तीन देसी कट्टा, छह जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल, फाइटर एवं तलवार बरामद किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि सुप्पी थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि पकड़ी कोठी स्थित अंग्रेज भवन में कुछ असामाजिक तत्व हरवे-हथियार से लैस होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना मिलते ही पुलिस दल तुरंत मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर चार अपराधियों को हथियार और कारतूस के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वे प्रदेश से आने-जाने वाले व्यक्तियों को लूटने की योजना बना रहे थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सभी अपराधियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है, जिसकी जांच की जा रही है. स्थानीय थाना में आर्म्स एक्ट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार चारों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष संजीत कुमार, अपर थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार, सपुअनि अनिल पांडेय, रंजन तिवारी, सिपाही गजेंद्र राय, सिपाही शिवशंकर राय, चौकीदार जगनारायण शामिल रहे.












