3 सेकेंड में पांच गोलियां दागी, CSP संचालक की हत्या से सीतामढ़ी में मचा बवाल
बिहार में सीतामढ़ी जिले के चोरौत थाना क्षेत्र के नीमबाड़ी चौक पर सोमवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया. बाइक से पहुंचे बदमाशों ने सीएसपी संचालक श्रवण यादव पर लगातार पांच गोलियां दाग दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. परिजन उसे आनन-फानन शहर के एक नर्सिंग होम लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.पिछले 6 महीने से चला रहा था CSP मृतक श्रवण यादव बासुकी गांव का रहने वाला था. वह पिछले 6 महीनों से बैंक ऑफ इंडिया का CSP चला रहा था. घटना दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है. परिजनों ने बताया कि दुकान पर बैठे श्रवण से एक अपराधी ने 10 हजार रुपये के लिए सवाल किया. श्रवण ने जैसे ही पैसे होने की बात कही, उसी वक्त अपराधियों ने गोलियां बरसा दीं और फरार हो गए.CCTV में कैद हुई घटना पुलिस को हाथ लगे CCTV फुटेज में वारदात साफ दिखाई दी. फुटेज में तीन अपराधी नजर आ रहे हैं एक बाइक पर और दो दुकान के अंदर जाते हुए. केवल तीन सेकेंड के भीतर श्रवण को पांच गोलियां मारी गईं. गोलीबारी के बाद सभी अपराधी बाइक से घटनास्थल से भाग निकले. हालांकि परिजन का दावा है कि मौके पर दो ही अपराधी थे.स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा घटना के बाद गुस्साए लोगों ने नीमबाड़ी चौक को जाम कर दिया और अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की. मौके पर पहुंचे एसपी अमित रंजन ने लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिया. आश्वासन के बाद करीब एक घंटे बाद जाम हटाया गया.परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ श्रवण यादव अपने पीछे दो बेटे और एक बेटी छोड़ गए हैं. परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि अपराधी नकदी लूट पाए या नहीं. पुलिस जांच में जुटी है और CCTV फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है.












