नालंदा जिले में पारिवारिक विवाद में भाई पर की फायरिंग:आरोपी को पुलिस ने पटना से 12 घंटे के अंदर किया अरेस्ट, 65 हजार रुपए का झगड़ा था
नालंदा के चंडी इलाके में पारिवारिक विवाद में एक शख्स ने अपने भाई पर फायरिंग कर दी। हालांकि, गोली आरोपी के भाई को न लगकर पास खड़े एक युवक को लग गई। गोली लगने के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पटना के पीएमसीएच में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है।घटना चंडी थाना क्षेत्र के दररिया बिगहा गांव की है। बताया जा रहा है कि आरोपी का अपने भाई से 65 हजार रुपए के लेनदेन को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी दौरान बड़े भाई ने छोटे पर फायरिंग कर दिया। वारदात की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने 12 घंटे के अंदर आरोपी को पटना से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मामले की जानकारी पुलिस ने मीडिया को दी फायरिंग के पहले दोनों भाइयों के बीच मारपीट और नोकझोंक हुई थी घटना शनिवार यानी 7 दिसंबर की दोपहर करीब 3:30 बजे की है। आरोपी की पहचान जलांधर यादव जबकि उसके छोटे भाई की पहचान नीतीश यादव के रूप में हुई है। फायरिंग के पहले दोनों भाईयों के बीच मारपीट और नोकझोंक भी हुई थी।वहीं, घायल की पहचान नीतीश के ममेरे भाई 25 साल के राज यादव के रूप में हुई है। घायल राजू यादव को तत्काल स्थानीय रेफरल अस्पताल चंडी ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफर किया। वर्तमान में घायल को पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र से आरोपी की हुई गिरफ्तारी घटना की सूचना मिलते ही हिलसा डीएसपी वन शैलजा के निर्देशन में चंडी थाना अध्यक्ष सुमन कुमार ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने फरार आरोपी के भागने की दिशा में पीछा करना शुरू कर दिया। तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर सोमवार की सुबह आरोपी जलांधर यादव को बाढ़ थाना क्षेत्र, पटना जिला से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा भी बरामद किया है। घायल राजू यादव के पिता लालबाबू यादव के बयान के आधार पर चंडी थाना में आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।












