बिहार में रोहतास में ताबड़तोड़ फायरिंग, अपराधियों ने 3 लोगों को मारी गोली, एक की मौत
रोहतास जिला में बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है. शिवसागर प्रखंड के चंदवा गांव में शाम करीब 7 बजे बाइक से आए अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. जिसमें तीन लोग जख्मी हो गए. घायलों को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने एक जख्मी को मृत बता दिया. मृतक की पहचान गांव के ही निवासी जोखन साह के रूप में हुई है. वहीं दो ज़ख्मियों का इलाज चल रहा है.SDO और SDPO भी गांव पहुंचे गांव में फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. एसडीओ, एसडीपीओ और बड़ी संख्या में पुलिस बल चंदवा गांव पहुंचे. मामले की छानबीन में पुलिस जुटी है.












