दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या एफआईआर दर्ज
कटेया से राकेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने से नाराज ससुराल वालों ने नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दिया है। जानकारी के अनुसार फुलवरिया थाना क्षेत्र के खालवा टोला निवासी स्वर्गीय रामजीत यादव की पत्नी उमा देवी ने मृतका के ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर नामजद सहित दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी की दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मृतिका प्रियंका देवी का विवाह हिंदू रीति रिवाज के अनुसार बीते 6 मार्च 2025 को कटेया थाना क्षेत्र के कोईसा भठवां निवासी कमलेश यादव के 28 वर्षीय पुत्र अतुल यादव के साथ संपन्न हुआ था। मृतका की मां ने दर्ज एफआईआर में बताया है कि शादी की बात से ही प्रियंका के ससुराल वाले मोटरसाइकिल के लिए मेरी बेटी के साथ मारपीट करने के साथ-साथ काफी प्रताड़ित करते थे। जबकि शादी के समय हम लोगों के द्वारा अपने सामर्थ्य के अनुसार कपड़ा गहना सब कुछ दिया गया था जिसकी कीमत लगभग चार लाख रुपए है। इसी बीच 25 नवंबर 2025 को पांचो आरोपियों क्रमशः अतुल कुमार यादव अभिषेक यादव कमलेश यादव गीता देवी और प्रिया देवी के साथ दो अज्ञात लोगों ने मिलकर लगभग 3:00 बजे भोर में मेरी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दिया। सूचना मिलने पर जब मैं अपने बेटी के ससुराल पहुंची तो उसको कमरे में मृत पाई इसके बाद डायल 112 की पुलिस को फोन किया गया सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया। इस पूरी घटनाक्रम के बाद में मृतिका की मां ने पांच नामजद सहित दो अज्ञात लोगों पर दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने से नाराज होकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिक की दर्ज कराया है
वही इस मामले में कटेया थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने कहा कि प्राप्त आवेदन के आधार पर उक्त महिला की मृत्यु दहेज के लिए प्रताड़ित करने एवं गला दबाकर हत्या करने से संबंधित है। प्राप्त आवेदन पर थाना कांड संख्या 649/25 दर्ज कर लिया गया है तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए हथुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं कटेया थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित तीन द्वारा कमलेश यादव सहित एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। तथा बाकी आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है कोई भी आरोपी बचना नहीं पाएगा












