शादी का झांसा देकर युवती का अपहरण प्राथमिकी दर्ज
भोरे/गोपालगंज
गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के ग्राम चक्रवा खास इमलिया पट्टी निवासी वीरेंद्र प्रसाद की पुत्री शीला कुमारी (उम्र 23 वर्ष) रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई है।वीरेंद्र प्रसाद की पत्नी और पुत्री शीला कुमारी भोरे बाजार गए थे। इसी दौरान बाजार से शीला अचानक लापता हो गई। परिजनों ने आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। बाद में वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि उन्होंने अमरजीत कुमार (उम्र 23 वर्ष), पिता पारस शाह, निवासी ग्राम मठिया, विजयपुर (गोपालगंज) के पिता से संपर्क किया, जिन्होंने यह कहकर आश्वासन दिया कि “वह लड़की को बुला देंगे।” लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी लड़की की कोई जानकारी नहीं मिली।
इस मामले में पीड़ित पिता ने भोरे थाने में लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री को शादी की नियत से बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया गया है। पुलिस प्राथमिक की दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।












