मारपीट के मामले में सात लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज
राकेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
कटेया/गोपालगंज24-11-2025(अखंड भारत न्यूज़):-स्थानीय थाना क्षेत्र के लाल पचमवा निवासी स्वर्गीय शिव शंकर पटेल के पुत्र उपेंद्र पटेल ने थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर गांव के सात लोगों पर दरवाजे पर आकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है। बता दें कि दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़ित उपेंद्र पटेल बीते 23 तारीख को दिन में लगभग 1:00 बजे अपने दरवाजे पर बैठा था इसी बीच थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर निवासी आनंद गुप्ता आलोक गोड़ पीयूष गुप्ता गोलू गोड़ मंजीत गोड़ आशीष गोड़ इत्यादि लोगों के साथ पांच सात अज्ञात लोगों के साथ अपाचे मोटरसाइकिल से मेरे दरवाजे पर आगे और सभी लोग हॉकी तलवार और दाब लिए थे आने के साथ ही मेरे साथ गाली गलौज करते हुए आलोक और गोलू ने जान मारने की नीयत से मेरे ऊपर जानलेवा तलवार से हमला कर दिया जिसे मैं दाहिने हाथ से रोका तो हाथ कट गया और खून बहने लगा अन्य सभी लोग मेरे ऊपर ताबड़तोड़ जानलेवा हमला करने लगे मुझे बचाने मेरा पुत्र आकाश पटेल आया तो उसे भी सभी ने बुरी तरह से मार कर जख्मी कर दिया तथा मेरे घर में घुसकर पेटी उठा लिए जिसमें ₹40000 और गहना था आनंद गुप्ता ने उठाकर मनजीत गोड़ को दे दिया इसके साथ ही मुझे बचाने के लिए जब मेरी भांजी आई तो उसका बाल पकड़ कर पटक दिया और उसे के गले से मंगलसूत्र मनदीप गुण ने छीन लिया हल्ला सुनकर गांव के लोग थाना में फोन किया तो थाना की गाड़ी आते ही उपरोक्त सभी लोग पल्सर मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर बी 28 ए 4149 है छोड़कर वहां से जान मारने की धमकी देते हुए भाग गए इसके बाद उक्त मोटरसाइकिल को पुलिस उठाकर थाने ले गई इसके बाद पुलिस के द्वारा इलाज हेतु मुझे रेफरल अस्पताल कटेया लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार होने के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए रेफरल अस्पताल के डॉक्टर ने मुझे सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया
इस मामले में थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने कहा कि प्राथमिक की दर्ज कर जांच की जा रही है आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी












