मुकदमा नहीं उठाने पर मां-बेटा को मारपीट कर किया, एफआईआर दर्ज
नौतन से फिरोज अंसारी की रिपोर्ट
स्थानीय थाना क्षेत्र के नौतन बाजार में पुराना मुकदमा उठाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई, जिसमें एक पक्ष से महिला पुरुष सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में नौतन बाजार निवासी कुरेशा खातून और रेहान आलम शामिल है। दोनों घायलों का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। वहीं दूसरे पक्ष से भी एक युवक साहिल कुमार के घायल होने की सूचना है। पहले पक्ष से कुरेशा खातून ने बताया कि पूर्व से चले आ रहे हैं मुकदमा नहीं उठाने पर षड्यंत्र के तहत दूसरे पक्ष द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया है। वहीं दूसरे पक्ष से ज्योति देवी द्वारा झूठे मुकदमे में फसाने तथा मुकदमा उठाने के लिए 10 लख रुपए मांगने का आरोप लगाया है। कुरेशा खातून ने थाने में आवेदन देकर साहिल कुमार, सूरज कुमार, प्रदीप कुमार, संदीप कुमार तथा पिंकी देवी सहित पांच लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया है। वहीं दूसरे पक्ष से ज्योति देवी ने और ऐसा खातून एवं उनके दो पुत्रों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया है। इस संबंध में थाना प्रभारी शशि रंजन ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।












