किसान समूह बनाकर कलस्टर में कृषि विभाग की योजनाओं का ले सकेंगे लाभ
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट
बड़हरिया प्रखंड के पकड़ी गांव मे शुक्रवार को पकड़ी पंचायत भवन बगरा बुजुर्ग में सतीश सिंह सहायक तकनीकी प्रबंधक, मनोज कुमार मिश्रा कृषि समन्यवक कुमार रामू किसान सलाहकार तथा रसूलपुर पंचायत के रसूलपुर गांव में पूनम कुमारी सहायक तकनीकी प्रबंधक नौशाद अहमद कृषि समन्यवक और नंदलाल प्रसाद किसान सलाहकार की उपस्थिति में रबी कृषि जन कल्याण चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चौपाल में आत्मा योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई और बताया गया कि किसान आत्मा कृषि विभाग द्वारा समूह बनकर कृषि विभाग की योजना का लाभ क्लस्टर में ले सकेंगे । साथ में समूह के किसान को कृषि विभाग की सभी योजनाओं का लाभ सर्वप्रथम दिया जाएगा। वही समूह में कस्टम हायरिंग यंत्र योजना 80 प्रतिशत छूट पर दिया जाता है। जो 10 लाख का योजना रहता है। जिसमे 8 लाख छूट मिलता है। गेहूं बुआई में देरी को देखते हुए जीरोटिलेज मशीन से बिना जुताई किए बुआई करने की सलाह दी गई। साथ में किसानों को फसल चक्र अपनाकर खेती करने के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।।कार्यक्रम में कृषि यंत्रीकरण का परमिट वितरण, बिहार कृषि ऐप अपलोड, और ekyc भी किया गया। साथ में 5 किसान को बिहार कृषि ऐप से जोड़ा गया तथा 5 किसान का ekyc भी किया गया। कार्यक्रम में मुखिया, वार्ड किसान अभिमन्यु मिश्रा, मनोज कुमार यादव, राकेश कुमार सिंह, सोनू कुमार ठाकुर गोरख प्रसाद, ब्रह्मा सिंह, अमित कुमार ठाकुर, रामविचार मांझी, गुरुजन लाल, प्रमोद सिंह, नकुल ठाकुर नीलम देवी सहित अन्य किसान उपस्थित थे।












