हार्दिक पांड्या की वापसी पर फैन की दीवानगी
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने चोट के बाद मैदान पर धमाकेदार वापसी की है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा की तरफ से खेलते हुए उन्होंने पंजाब के खिलाफ शानदार पारी खेली। इस पारी के दौरान पांड्या का एक जबरा फैन भी सामने आया, जिसने सुरक्षा घेरा तोड़कर उनके पास पहुंचने की कोशिश की।
फैन ने पांड्या के पैर छूने की कोशिश की, लेकिन पुलिस वालों ने उसे रोकने की कोशिश की। हालांकि, फैन ने माना नहीं और बार-बार अपना फोन दिखा पांड्या से सेल्फी की मांग करने लगा। पांड्या ने तब पुलिस वालों को रोका और इस फैन के साथ सेल्फी खिंचवाई।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि फैन पांड्या के साथ सेल्फी लेने के लिए कितना उत्सुक था। पांड्या ने भी फैन की दीवानगी को समझते हुए उसके साथ सेल्फी ली और उसे खुश किया।
यह घटना दर्शाती है कि हार्दिक पांड्या की फैन फॉलोइंग कितनी मजबूत है और उनके फैन उनकी वापसी पर कितने उत्साहित हैं। पांड्या ने भी अपने फैन की दीवानगी को समझते हुए उसे खुश करने का मौका नहीं छोड़ा।












