मुखिया पति की हत्या में शामिल हर शख्स होगा गिरफ़्तार-एसपी मनोज कुमार तिवारी
12 लाख में सुपारी देकर कराई गई मेरे पति की हत्या
मुखिया बेबी देवी
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट

बड़हरिया थाना क्षेत्र के रसूलपुर पंचायत के मुखिया बेबी देवी ने घटना के चौथे दिन रोते हुए हत्यारों पर आरोप लगाया है की मेरे पति संजय पासवान की हत्या 12 लाख रूपये की सुपारी देकर सुनियोजित तरीके से कराई गई है। विदित हो कि मुखिया पति संजय पासवान की हत्या 23 सितंबर 25 को देर शाम में महावीर अखड़ा मेले के भीड़ में अपराधियों ने लोहे के हथौड़े से माथे पर हमला कर हत्या कर दिया था । लोगों ने गंभीर स्थिति में संजय पासवान को इलाज के लिए बड़हरिया अस्पताल में भर्ती कराया । लेकिन चिंताजनक स्थित में डॉक्टरों ने बेहतर ईलाज हेतु सिवान अस्पताल मे रेफर कर दिया था जहां पर डॉक्टरों ने मुखिया पति को मृत घोषित कर दिया था। घटना के दिन से ही गांव मे मातम पसारा हुआ है।
मृतक संजय पासवान की पत्नी मुखिया बेबी देवी घटना के दिन से ही अपने पति की हत्या 12 लाख रुपया सुपारी देकर कराने का आरोप हत्यारोपियों पर लगा रही है और आज भी हत्या को सुनियोजित बता कर मुखिया बेबी देवी बार-बार लगा रही है और रोते रोते अचेतावस्था में चली जा रही है।
मुखिया बेबी देवी ने अपने पति की हत्या का आरोप खुलेआम पांच लोगों पर लगा रही है। मुखिया बेबी देवी के द्वारा बताया जा रहा है कि 12 लाख की सुपारी देकर थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव के रहने वाले वीरेश सिंह के द्वारा अन्य लोगों के साथ मिलकर मेरे पति की हत्या कराई गई है । बेबी देवी ने बताया की मेरे पति की हत्या कर देने की पहले भी कई बार धमकियां मिल रही थी । महिला मुखिया के सोशल मीडिया पर दिए बयान अनुसार मुखिया पति संजय पासवान की हत्या सुनियोजित ढंग से साजिश तहत घर से ले जाकर की गई है। इधर घटना की जानकारी पाकर जिले के पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और सुरक्षा बलों के साथ गत रात करीब 9.00 बजे शेखपुरा गांव पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिल कर घटना के बारे में पूछ ताछ की गई। एसपी मनोज कुमार तिवारी के नेतृत्व मे हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने के लिए उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की गई। लेकिन सभी हत्यारोपी घटना के दिन से ही घर छोड़ फरार है। एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कहा है की मुखिया पति संजय पासवान की हत्या में शामिल हर शख़्स को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजेगी। उन्होंने कहा की हत्यारोपी जहां भी छिपे है उनको पुलिस ढूंढ निकालेगी। मुखिया पति के हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने बड़हरिया गोपालगंज सड़क भी बुधवार को घंटों जाम किया था। साथ ही बड़हरिया थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा को हटाने की मांग पर लोग अड़े हुए थे। एसपी ने लोगों को आश्वासन दिए की दोषी पाए जाने पर थानाध्यक्ष को थाना से हटा दिया जाएगा। सूत्रों की माने तो एसपी के बातो पर लोगो ने भरोसा जताया और सड़क जाम हटा लिया था। विश्वास सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोगो की मांग पर बड़हरिया थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा को एसपी मनोज कुमार तिवारी ने गुरुवार को लाईन हाजिर कर देने का आदेश दे दिए है।
जल्दहोगी दोषियोंकी गिरफ्तारीः एसपी
मुखिया पति की हत्या के बाद एसपी खुद रात में कई घंटे शेखपुरा गांव में मौजूद थे। इसी दौरान तकरीबन चार मर्तबा एसपी मनोज कुमार तिवारी बड़हरिया थाना पहुंचे थे। गुरुवार को भी हत्यारों के कई ठिकानों पर गिरफ्तारी के लिए छापामारी खुद एसपी के नेतृत्व में की गई।
एसपी मनोज कुमार तिवारी के द्वारा मुखिया पति की निर्मम हत्या के केस को स्वयं मॉनीटरिंग की जा रही है। संवाददाताओ द्वारा एसपी मनोज कुमार तिवारी से हत्या के बारे में पूछ ताछ की गई तो उन्होंने खुले तौर पर कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है। पीड़ित परिजनों के द्वारा हत्या में शामिल कुछ लोगों के बारे में जानकारियां मिली है उस आधार पर अनुसंधान कर सही पाए जाने पर हत्यारोपियो को किसी भी हालत में पुलिस गिरफ्तार करके ही दम लेगी।












