गोपालगंज ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न, शहर के विकास कार्यों में तेजी लाने पर जोर
गोपालगंज, 3 सितंबर 2025।
आज जिला समाहरणालय सभा कक्ष में माननीय सांसद गोपालगंज श्री आलोक कुमार सुमन की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा ने माननीय सांसद महोदय का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इसके उपरांत बैठक की औपचारिक शुरुआत की गई।
बैठक में जिले के समग्र विकास, शहरी सुविधाओं के विस्तार एवं मूलभूत ढाँचे को सुदृढ़ करने से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर गहन चर्चा की गई। शहर में रेल एवं सड़क परिवहन व्यवस्था, नदी-नाले के संरक्षण एवं जल निकासी की व्यवस्था, स्वच्छता अभियान तथा अन्य नागरिक सुविधाओं से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत विमर्श किया गया।
माननीय सांसद ने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की सुविधा और विकास कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन विभागों से ये कार्य प्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं, उनके अधिकारी तत्काल प्रभाव से कार्यों की प्रगति सुनिश्चित करें और निर्धारित समयसीमा में विकास योजनाओं को पूरा करें।
बैठक में माननीय विधान पार्षद श्री राजीव कुमार, माननीय विधायक बरौली श्री राम प्रवेश राय, माननीय जिला परिषद अध्यक्ष श्री सुभाष सिंह, जिला पदाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त श्री कुमार निशांत विवेक , सहित जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी एवं तकनीकी पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों को क्षेत्रीय स्तर पर लंबित योजनाओं और विकास कार्यों की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया।
इस अवसर पर सांसद श्री आलोक कुमार सुमन ने कहा कि गोपालगंज जिले का विकास केंद्र और राज्य सरकार की प्राथमिकता है। रेल, सड़क और परिवहन जैसी बुनियादी आवश्यकताओं के साथ-साथ स्वच्छता और जल निकासी जैसी सुविधाओं पर विशेष ध्यान देना जरूरी है। उन्होंने आम जनमानस से भी अपील की कि वे विकास कार्यों में प्रशासन को सहयोग दें और अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएँ।











