विद्युत विभाग ने पचास हाजार रूपये बकाया रखने वाले 57 उपभोक्ताओं काटा बिजली कनेक्शन
बड़हरिया थाना में 10 और पचरुखी थाना 3 बिजली चोरी करने वाले लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट
बड़हरिया प्रखंड में बुधवार को ऊर्जा बकाया को लेकर पचरुखी सब डिवीजन के सहायक विद्युत अभियंता अभय मौर्य के नेतृत्व में बड़हरिया सेक्शन और जामो सेक्शन ये दोनों सेक्शन के वैसे उपभोक्ता का जिनका बिजली बिल 50,000 से ज्यादा बकाया है उन सभी बकायादरों का विद्युत विच्छेद कर दिया गया । प्रखंड के सदरपुर, बालापुर, सिकन्दर पुर,,मांसाहाता ,बड़हरिया, औराई,ज्ञानी मोड़, आदि गांव के उपभोक्ता शामिल है । लगभग 23 उपभोक्ता का लाइन काटा गया है जिसमें इम्तियाज अहमद 56770 ₹, फारुक अंसारी 51682 ₹,भीघन यादव 58770 ₹,दुर्गा यादव 1,02,548 ₹आदि का नाम शामिल है। विद्युत विच्छेद टीम पचरुखी के सहायक विद्युत अभियंता के अलावा कनीय विद्युत अभियंता बड़हरिया विवेक कुमार, कनीय विद्युत अभियंता जामो विकाश चतुर्वेदी,लाइनमैन विवेक कुमार यादव, इमरान आलम , मो कासिम ,उमेश श्रीवास्तव , विशाल कुमार मेगा सुपर वाइजर ,हरेराम मेगा, सुपर वाइजर, एम.आर.सी.आदि लोग शामिल थे। प्रखंड के अन्य गांवों के बिजली बिल बकाया वालों का भी विद्युत कनेक्शन काटा गया है। बड़हरिया प्रखंड के बिजली बकायादारों के कटने वाला विद्युत कनेक्शन में प्रखंड के कुंडवा, सहवाचक,तेतहली , मांसा हाता ,बड़हरिया, बालापुर , सदरपुर, गांव के उपभोक्ता शामिल है । लगभग 34 उपभोक्ता का लाइन काटा गया है l साथ ही साथ बैज नाथ शर्मा हबीबपुर,मजिस्टार प्रसाद तीनभेदिया,रंग लाल भगत सुंदरपुर,अब्दुल कादिर तेतहली, रकटु सिन्हा तेतहली ,हृदय सिंह मीर सुरहिया,इंद्रवती देवी बड़हरिया, धरुप चौधरी सुंदरपुर,रामनरेश मांझी शेख पूरा, जितेंद्र माली सुंदरपुर आदि उपभोक्ताओं का बकाया राशि को लेकर विद्युत विच्छेद किया गया था। लेकिन इन उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल का बकाया राशि बिना पैसा जमा किए लाइन को जोड़ लिया गया था । बिजली चोरी के जलाने को लेकर बड़हरिया थाना में 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज विद्युत विभाग द्वारा कराया गया है। जबकि पचरुखी थाना में 3 लोगों पर केस दर्ज हुआ है। विद्युत विच्छेद टीम में सहायक विद्युत अभियंता के अलावा कनीय विद्युत अभियंता बड़हरिया विवेक कुमार, कनीय विद्युत अभियंता जामो विकाश चतुर्वेदी कनीय विद्युत अभियंता पचरूखी अमित कुमार, प्रवेक्षक अनुप कुमार मिश्रा ,लाइनमैन विवेक कुमार, इमरान आलम ,कासिम ,उमेश श्रीवास्तव , विशाल कुमार ,हरिराम यादव धर्मेंद्र एम आर सी आदि लोग शामिल थे।।












