बकाया बिल नहीं चुकाने वालों का कट रहा कनेक्शन, बिजली विभाग हुआ सख्त
नौतन से फिरोज अंसारी की रिपोर्ट


स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में बिजली विभाग ने बकाया बिल वसूली के लिए सख्त तेवर अख्तियार कर लिए हैं। प्रखंड के विभिन्न गांवों में बिजली उपभोक्ताओं के पुराने बकाया बिलों की वसूली नहीं होने पर विभाग ने अब कनेक्शन काटने का अभियान शुरू कर दिया है। जूनियर इंजीनियर हामीद रज़ा ने स्पष्ट कहा है कि सरकार भले ही 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दे रही हो, लेकिन पुराना बकाया बिल जमा नहीं करने वालों का बिजली कनेक्शन काटा जाएगा। जेई ने बताया कि कई उपभोक्ता वर्षों से बिजली बिल जमा नहीं कर रहे हैं। सरकार की मुफ्त बिजली योजना का फायदा तो ले रहे हैं, लेकिन पुराना बकाया चुकता नहीं कर रहे। इससे विभाग को करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है। अब विभाग ने ठान लिया है कि बिना बकाया चुकाए कोई भी उपभोक्ता बिजली का उपयोग नहीं कर पाएगा। इसके लिए विशेष टीम गठित की गई है। टीम में सुपरवाइजर रंजीत कुमार, लाइनमैन मुन्ना शाह, बाबूलाल यादव, कुशा यादव, मोहम्मद इकबाल, दीपक यादव और भूपेंद्र तिवारी शामिल हैं। यह टीम घर-घर जाकर उपभोक्ताओं के बकाया बिल की जांच कर रही है। जहां-जहां बकाया मिल रहा है, वहां तुरंत कनेक्शन काटा जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में 150 से ज्यादा कनेक्शन काटे जा चुके हैं। जेई का कहना है कि बकाया चुकता करने के लिए कई बार-बार चेतावनी दी जा रही है, फिर भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं। अब सख्ती अपनाई जा रही है।
जेई ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि जल्द से जल्द अपना पुराना बकाया बिल जमा कर लें, ताकि बिजली कनेक्शन बहाल रहे और आगे कोई असुविधा न हो।












