बिजली बिल जमा नहीं करने वाले 70 उपभोक्ताओं का कटा बिजली कनेक्शन
बड़हरिया से परमानंद पाण्डेय की रिपोर्ट
बड़हरिया विद्युत विभाग के द्वारा बिजली बिल जमा नहीं करने वाले 70 उपभोक्ताओ का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। विद्युत कर्मियों के द्वारा बताया गया कि समय पर बिजली बिल जमा नहीं करने से 70 उपभोक्ताओं का बहुत अधिक बिजली का बकाया हो गया था। ऐसी स्थिति में उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन काट कर उन उपभोक्ता पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है । विद्युत विभाग कर्मियों से मिली जानकारी अनुसार विद्युत विभाग ने वैसे उपभोक्ताओं का पहचान कर उनका बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है जो विगत कई महीनों से बिजली बिल जमा नहीं कर पाए है। इसी क्रम में बड़हरिया तथा जामो प्रभाग के तकरीबन 70 बिजली उपभोक्ताओं के घर का कनेक्शन काट दिया गया है। इस कार्रवाई के संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारी अभय मौर्य ने बताया कि प्रखंड के नवलपुर, माधोपुर, बड़हरिया, तेतहली, बड़सरा सहित अन्य गांवों के बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं जो बिजली बिल का बकाया बार बार कहने के बाद भी जमा नहीं कर सके है। कनीय विद्युत अभियंता विवेक कुमार, विकास चतुर्वेदी, पर्यवेक्षक अनूप कुमार मिश्रा की मौजूदगी में बिजली लाइनमैन के द्वारा उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं । कनीय अभियंता ने बताया की बकाया बिजली बिल के उपभोक्ता सिपाही साह पर बकाया राशि 30,000 , रामवती देवी 64,683, अब्दुल कादिर 32067, परशुराम सिंह 46795, मुकीम अंसारी 59211, समेत अन्य 65 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा गया है। जेई ने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओ को बकाया बिजली बिल के भुगतान के लिए उपभोक्ताओं को समय-समय पर नोटिस की जाती है ,परंतु उपभोक्ता विभाग के नोटिस को गंभीरता से नहीं लेते हैं और बकाया भुगतान में रुचि नहीं दिखाते हैं। भुगतान के लिए विभाग द्वारा मापदंड भी निर्धारित किया गया है। निर्धारित मापदंड के अनुरूप बकाया बिजली बिल का भुगतान कर उपभोक्ता कानूनी कार्रवाई से बच सकते थे । लेकिन उपभोक्ताओं की तरफ से सक्रियता नहीं दिखाने की स्थिति में कनेक्शन काटने की करवाई की गई है। यह कार्यवाही आगे भी सूचीबद्ध तरीके से बिजली बिल के बकायादार उपभोक्ताओं पर भी की जाएगी। जेई ने बताया की कार्रवाई से बचने के लिए बकायदारों को हर हाल में बकाया विद्युत शुल्क का भुगतान समय पर करना होगा।












