गोपालगंज ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
सीबीएसई स्कूल बसडिला , एम एम उर्दू तुरकहा और डीएवी थावे में तीन प्रशिक्षण स्थलों पर दो शिफ्ट में मतदान कार्मिकों को दी गई चुनाव प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी*
विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर गोपालगंज जिले में चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से आज द्वितीय चरण का प्रशिक्षण का द्वितीय दिन (सेकंड ट्रेनिंग) आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल सभी कार्मिकों को उनके दायित्वों, मतदान प्रक्रिया और ईवीएम संचालन के बारे में व्यवहारिक जानकारी प्रदान करना था, ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की त्रुटि न हो और मतदान कार्य पूर्ण निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ संपन्न हो सके।
प्रशिक्षण के लिए जिला प्रशासन द्वारा तीन प्रमुख केंद्रों का चयन किया गया था।
पहला प्रशिक्षण केंद्र सदर प्रखंड के बसडीला स्थित सीबीएसई पब्लिक स्कूल में बनाया गया, जहाँ PRO 289, P1-289, P2-289 और P3-289 को प्रशिक्षण दिया गया। इस केंद्र पर प्रशिक्षकों द्वारा मतदान केंद्र की स्थापना, मतदाता सूची का उपयोग, मॉक पोल की प्रक्रिया तथा मतदान समाप्ति के बाद ईवीएम और वीवीपैट को सुरक्षित रखने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
दूसरा प्रशिक्षण केंद्र तुरकहा के एम.एम. उर्दू हाई स्कूल में स्थापित किया गया, जहाँ PRO 280, P1-280, P2-280और P3-280के कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों पर विशेष बल दिया गया। प्रशिक्षकों ने बताया कि मतदान केंद्र पर मतदाताओं की पहचान, महिला मतदाताओं की सुविधा, दिव्यांग मतदाताओं की सहायता और विभिन्न प्रपत्रों को सही सही भरने पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।
तीसरा प्रशिक्षण केंद्र थावे के डीएवी प्लस पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ, जहाँ PRO 291 , P1-291, P2-291 और P3-291 के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। यहाँ प्रशिक्षकों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और वोटर वेरिफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) के सही उपयोग की विस्तृत जानकारी दी। मतदान के दौरान संभावित तकनीकी समस्याओं के समाधान और मशीन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। सभी तीनों प्रशिक्षण केंद्र पर डमी मतदान केंद्र के माध्यम से ई वी एम वीवीपीएटी का हैंडसन भी कराया गया। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान कर्मियों हेतु प्रशिक्षण सामग्री का विभिन्न टीवी सेट के माध्यम से दिखाया गया। सभी मतदान कर्मियों को निर्वाचन कार्य में पूरी सजगता बरतने और नियमों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को यह भी बताया गया कि आदर्श आचार संहिता के सभी प्रावधानों का पालन सुनिश्चित किया जाए। मतदाताओं से शालीन व्यवहार करें और किसी भी स्थिति में मतदान केंद्र पर मतदाता की गोपनीयता भंग न होने दें। उल्लेखनीय है कि इस चुनाव में शत प्रतिशत मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग कराई जाएगी। ऐसे में ज़रूरी है कि एक दिन पूर्व सभी मतदान कर्मी मतदान केंद्र पर पहुंचकर आयोग के निदेशानुसार मतदान केंद्र का सीटिंग प्लान और वेबकास्टिंग का उचित प्रबंधन सुनिश्चित कर लें। इसके अलावा, मतदान केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था और लॉजिस्टिक सपोर्ट के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई।
द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन के साथ ही गोपालगंज जिला प्रशासन ने यह स्पष्ट किया कि चुनाव से पूर्व सभी कर्मियों को आवश्यक सामग्री, दिशानिर्देश और प्रशिक्षण समय पर प्रदान कर दिए जाएंगे, ताकि मतदान दिवस पर कोई व्यवधान उत्पन्न न हो।












